Samachar Nama
×

Raipur धोखाधड़ी का फरार आरोपी पकड़ाया : इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में अलसुबह पुलिस की दबिश से हड़कंप,14 लावारिस दोपाहिया वाहन और 25 संदिग्ध मिले
 

Raipur धोखाधड़ी का फरार आरोपी पकड़ाया : इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में अलसुबह पुलिस की दबिश से हड़कंप,14 लावारिस दोपाहिया वाहन और 25 संदिग्ध मिले

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  रिसाली नगर निगम क्षेत्र के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में  सुबह 4.30 बजे दल बल के साथ पुलिस ने रेड मारा. इससे पूरे तालपुरी में हड़कंप मच गया. लोग सुकून से घरों में सो रहे थे. जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खोलते ही पुलिस को देख कइयों के होश उड़ गए. कुछ संदेही ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की महिला एवं पुरुष टीम ने अंदर घुसकर उन्हें बाहर निकाला. इस बीच 14 लावारिस वाहन, 25 संदेही और 7 संदेहास्पद महिलाएं मिली. एक धोखाधाड़ी की फरार महिला आरोपी भी पकड़ाई. संदेहियों को उनके परिजनों को थाना बुलाकर उनके सामने समझाइश देकर छोड़ा गया.

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि तालपुरी ब्लॉक पारिजात की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी. वहीं अन्य गतिविधियों में संलिप्त आरोपी उसी कॉलोनी से पकड़ा रहे थे. एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर अभियान चलाया. जिसमें 15 थाना प्रभारी, 9 राजपत्रित अधिकारियों समेत करीब 150 जवान के साथ चेकिंग शुरु की गई. जांच में 14 लावारिस वाहन, 25 संदेही तथा 7 संदेहास्पद महिलाएं मिली. सुपेला के धारा 420 में फरार महिला आरोपी ज्योति सोनी को फ्लैट से गिरफ्तार किया.
इसके अलावा एक्सीडेंट के मामले में तीन आरोपी को पकड़ा गया.
संदिग्ध गतिविधियों की मिल रही थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि तालपुरी परिजात कालोनी में अपराधिक गतिविधियों से ताल्लुक रखने वाले बड़ी आसानी से रह रहे थे. आईपीएस ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों से लेकर मर्डर के आरोपी तक वहां से पकड़ाए है. इसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर पूरी कॉलोनी की जांच की. पुलिस ने मकान मालिकों को हिदायत दी है कि किराएनामा बनवाकर ही मकान को किराए पर दे. वरना किसी प्रकार के संदिग्ध आरोपी मिलने पर मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story