Raipur भाजपा के गोठान को लेकर अभियान पर सीएम का तंजबड़ी गाड़ी व विदेशी कुत्ते रखने वाले गाय-गरवा क्या समझेंगे?

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भाजपा के चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, भाजपा को गोशाला और गोठान में अंतर समझ नहीं आता है. ये बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले लोग हैं. इनकी गाड़ियों में विदेशी कुत्ते रहते हैं. अब ये गाय और गरवा के बारे में क्या समझेंगे? चुनाव आ गया तब गोठान जा रहे हैं. उससे पहले नहीं गए थे. मुख्यमंत्री ने राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा के नेता गोठान जा रहे हैं अच्छी बात है. यह नया काम है और नई योजना है. बहुत सारे काम करने हैं. उनको अनुभव है, तो बताएं कि यहां और क्या काम होना चाहिए. गाय के नाम से वोट लेते हैं. कभी जाकर सेवा भी कर लो.
भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने सवाल किया है कि गर्मी के दिन में कौन से गोठान मंे मवेशी रहते हैं. छत्तीसगढ़ में तो यह परंपरा नहीं है. फागुन के बाद सब खुले में रहते हैं. पेड़ की छांव और नदी किनारे बैठे रहते हैं. अभी चरवाहा से पूछ लो वो खुद मवेशी चराने नहीं जाता है. यही वजह है कि जब फसल उगनी शुरू होती है, तो रोका-छेका करते हैं.
सभी मवेशियों को एकत्र करते हैं. इनको काम नहीं है. कुछ अच्छे सुझाव देना चाहिए. जिसे हम भी अमल कर सकें. विपक्ष का महत्व तभी है.
पहले से लिखी थी स्क्रिप्ट
सीएम ने कहा, इनके समय में पहले कमीशन फिक्स हो जाता था, तब योजना शुरू होती थी. अब एक दिन गोढ़ी के गोठान में गए और बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया. इनकी स्क्रिप्ट पहले से तय थी और फिर इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिया. जबकि छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को देश-दुनिया सराह रही है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!