Samachar Nama
×

Raipur ताला लगने की कार्रवाई के बाद लाखों रुपए बकाया टैक्स जमा,रावतपुरा फेस-2 कॉलोनी में 5 दुकानें नियमित कराने सील
 

Raipur ताला लगने की कार्रवाई के बाद लाखों रुपए बकाया टैक्स जमा,रावतपुरा फेस-2 कॉलोनी में 5 दुकानें नियमित कराने सील


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  नगर निगम के सख्ती पर उतरने से लोग नियमितीकरण के आवेदन भी जमा करते हैं और बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा करने में भी देर नहीं करते हैं. जोन 8 की टीम ने जैसे ही सीलबंद की कार्रवाई करने  पहुंची तो तुरंत लाखों रुपए राजस्व जमा करने के लिए बड़े बकायादार सामने आए. जोन 6 के रहवासी क्षेत्र रावतपुरा कालोनी फेस-2 में बिना अनुमति निर्मित 5 दुकानों को सीलबंद करके नियमितीकरण कराने के लिए नोटिस थमाया गया.
नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम वार्ड 21 व वार्ड 1 के बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने निकली थी. निगम के सभी 10 जोनों में सम्पत्तिकर, यूजर चार्ज एवं अन्य करों के बकायादारों से वसूल करने में तेजी लाने का आदेश है. राजस्व विभाग के अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, उपायुक्त राजस्व आरके डोंगरे एवं जोन कमिश्नरों को 250 करोड़ का टारगेट मार्च के आखिरी तक पूरा कराना है. जोनों में शिविर का आयोजन होगा.
टाटीबंध में 10 दुकानों का लाखों रुपए था बकाया: वार्ड 21 के रिंग रोड नम्बर-2 टाटीबंध क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से 4 लाख 11 हजार 454 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था. बड़े बकायादार रीना छाबड़िया एवं महेश छाबड़िया की 10 दुकानों के व्यावसायिक परिसर को सीलबंद करने की कार्रवाई पर उन्होंने

पूरा बकाया भुगतान कर दिया.
इसी तरह वार्ड-1 के नंदनवन के पास अटारी, टाटीबंध के बड़े बकायादार ऋतिक ट्रांसपोर्ट ने बकाया 4 लाख 68 हजार 291 रुपए का चेक जमा किया. इसी वार्ड के बड़े बकायादार हैप्पी ढाबा वाले ने भी 1 लाख 41 हजार 213 रुपए का भुगतान चेक से किया. अटारी में नीलम मिश्रा और संजय मिश्रा के फ्लाईएश कारखाने का 4 लाख 12 हजार 446 रुपए बकाया है. सीलबंद की कार्रवाई को देखते हुए उन्होंने दो साल का बकाया 2 लाख 60 हजार का भुगतान किया तथा शेष बकाया राशि 25 मार्च जमा कराने क मोहलत मांग ली.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story