Samachar Nama
×

Raipur शिकायत के बाद भी जारी है अवैध प्लाटिंग
 

Begusarai जनसमस्याओं पर पदाधिकारी को गंभीरता दिखानी होगी, राशन कार्ड में धांधली व एमओ के नहीं बैठने की शिकायत मिलने पर मंत्री बिफरे


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  नगर के वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर में अवैध प्लाटिंग जारी है. इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से पहले भी की जा चुकी है.

शिकायत के बाद राजस्व विभाग नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर दिया. अभी 19 मई को अवैध प्लाटिंग की लिखित शिकायत फिर की गई. शिकायतकर्ता के अनुसार जिस जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है वह 201, 204, 199/2 शकुंतला साहू, 202/3 फूल चंद्र मौर्या, 202/2 दुर्गा साहू, 202/1 नोहर प्रसाद कुर्रे के नाम पर दर्ज हैं. गौरतलब है कि कलेक्टर ने बहुत पहले ही पालिका क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं इसके बाद भी पालिका प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पालिका अधिकारी को कई बार अवैध प्लाटिंग की जानकारी दी गई है. इसके बाद भी उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो समझ से परे है.
सुधाकर त्रिपाठीपार्षद वार्ड-10 कुम्हारी पालिका

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story