Samachar Nama
×

Raipur अप्रैल में नहीं ले पाए हैं तो मई में ले सकेंगे चावल, 20 लाख कार्डधारियों को मिलेगी राहत
 

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए चावल का पानी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए चावल के पानी को कॉटन पैड के सहारे अगर स्किन पर थपथपया जाए तो,  सुपर ऑयली स्किन को मैटिफाई करने में मदद मिल सकती है।


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  सरकारी राशन दुकानों में अप्रैल और मई का चावल अप्रैल में बांटा गया था, जो लोग अप्रैल में राशन नहीं ले पाए थे उन्हें मई में आबंटन किया जाएगा. इसके लिए एनआईसी ने फिर से ऑनलाइन ई-पॉश मशीन में वितरण का विंडो ओपन कर दिया है. आबंटन शुरू होने से तकरीबन 20 लाख कार्डधारियों को राहत मिलेगी, जो पिछले माह चावल नहीं ले पाए थे. 
चावल नहीं लिया फिर भी एंट्री

शहर के 40 फीसदी लोग बीते माह का चावल अब भी नहीं ले पाए रहे हैं. कुछ दुकानों में कार्डधारियों और दुकान संचालकों के बीच विवाद की स्थिति भी बन रही है. चावल नहीं लेने के बाद भी ऑनलाइन डाटा में कार्डधारियों को चावल वितरित होना बताया जा रहा है. दुकान संचालकों ने इसकी शिकायत एनआईसी में की थी, लेकिन एनआईसी ने इस पर हाथ खड़े कर दिए हैं.
जानकारी मिली है कि जो लोग दो माह का चावल एक साथ नहीं उठा पाए थे, वे राशन दुकानों पहुंच रहे हैं. उन्हें अब चावल दिया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है.
केसी थारवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग रायपुर

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story