Samachar Nama
×

Raipur जिले में नए मंत्रियों के लिए बंगला सजाने पहुंचा उद्यानिकी विभाग
 

Raipur जिले में नए मंत्रियों के लिए बंगला सजाने पहुंचा उद्यानिकी विभाग

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पुराने मंत्रियों के बंगले खाली होने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले से एसी और कीमती फर्नीचर निकालकर ले जाने के आरोप लगे। अब मं​त्री बंगलों से 10 लाख से ज्यादा के गमले और पौधे गायब होने का नया खुलासा हुआ है। एक-दो नहीं ज्यादातर मं​त्री बंगलों की फुलवारी से गमले और फूल वाले पौधे गायब हुए हैं। नए मंत्रियों की शिफ्टिंग के दौरान जब उद्यानिकी विभाग की टीम फुलवारी सजाने पहुंची तब पौधे और गमले गायब होने का पता चला।

बंगलों के स्टाफ और आसपास के लोगों ने बताया कि जब पूर्व मंत्री अपना सामान लेकर जा रहे थे तो गमले भी साथ ले गए। चूंकि मामला नए मंत्रियों की शिफ्टिंग का था, इसलिए विभाग ने आनन-फानन में नए सिरे से फुलवारी सजा दी। अलबत्ता इससे उद्यानिकी विभाग का पूरा बजट गड़बड़ा गया है। हालांकि गमले और पौधे गायब होने की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

गमले और पौधे गायब होने को लेकर उद्यानिकी ​विभाग में खासी हलचल मची है। उद्यानिकी विभाग के अफसर ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अफसरों से की है। विभाग के अफसरों का कहना है कि एक तो बजट कम मिलता है। ऐसे में अचानक नया खर्च आ गया है। पहले से इसके लिए बजट स्वीकृत​ भी नहीं है। ऐसी दशा में विभाग के मैनेजमेंट में परेशानी खड़ी हो गई है।

दरअसल प्रदेश में मंत्रियों के बंगलों के गार्डन और उसकी फुलवारी सजाने का काम उद्यानिकी विभाग के जिम्मे है। गर्मी के सीजन में अलग, बारिश और ठंड के दिनों में अलग-अलग प्रकार के फूल लगाए जाते हैं। इसमें भी मंत्री की ओर से अगर कुछ खास फूलों की फरमाइश करने पर उनकी पसंद के हिसाब से अतिरिक्त फूलों की सप्लाई करनी पड़ती है।

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story