
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भेजी कैम्प से उत्तर-पूर्व दिशा में ग्राम रेगरगट्टा की ओर लगभग 800 मीटर की दूरी पर आई.ई.डी. ब्लास्ट की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई व एक बकरी घायल हो गई. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे है व हाल ही में चुनाव का प्रथम चरण सम्पन्न हो गया है. नक्सलियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने के भरपूर प्रयास किए गए मगर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हर एक मनसूबे को नाकाम करते हुए कोंटा क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. नक्सलियों द्वारा थाना भेज्जी क्षेत्र में स्पाईक्स व आई.ई.डी. लगाये गये थे. नक्सलियों द्वारा लगाये हुए स्पाईक्स व आई.ई.डी. आम जनता के जानमाल के लिये भी घातक साबित हो रहे है.
जैसा की इससे पूर्व भी बीते 08 नवम्बर को एक युवक वेट्टी गंगा उम्र 14 वर्ष निवासी डब्बामारका आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो था वहीं आज भेजी कैम्प से लगभग 800 मीटर की दूरी पर ग्राम अंधेरपारा निवासी मुन्ना मडकम की बकरियाँ चर रही थी. एक बकरी नक्सलियों द्वारा लगाये गये आई.ई.डी. की चपेट में आ गयी जिसमें उसकी मौत हो गई वहीं एक बकरी घायल हैं .
रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे घर के आंगन में जा घुसा ट्रक
गुमला-कटनी नेशनल हाईवे सड़क क्रमांक 43 में जशपुर से कुनकुरी के बीच दुलदुला पतराटोली में - की दरमियानी रात लगभग 2 से 2:30 बजे पतराटोली निवासी कारोबारी भीम गुप्ता के घर के सामने एनएच सड़क के किनारे लगे 100 से 120 मीटर दूर तक रेलिंग को तोड़ता हुआ, सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों को रौंदता हुआ एक तेज रफ्तार सड़क के किनारे गस्ती की ओर घुस. वो तो गनीमत की बात रही ही आधी रात होने के कारण दुकान के सामने कोई नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के चश्मदीद रहे ग्रामीणों ने बताया कि खाली ट्रक कोयला खाली करके झारखंड की ओर से आ रहा था. ट्रक का ड्राइवर नशे में था या नीदं में झपकी लग गया होगा. लोगों ने बताया कि इस हादसे में भीम गुप्ता के घर और दुकान के सामने लगे पांच-सात वर्ष पुराने सदर वृक्ष, दो आम के पेड़ पूरी तरह नष्ट हो गए और नल जल का बना हुआ प्लेटफार्म प्लेट पूरी तरह टूट गया. लोगों ने बताया कि साल का लड़का ट्रक चला रहा था, जो हादसे के बाद की स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया और ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. चालक को दौड़ते देख ग्रामीणाें ने उसे पकड़ने की कोशिश की.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!