Samachar Nama
×

Raipur शहरी भेंट-मुलाकात में मितान व नियमितीकरण का फीडबैक, रायपुर उत्तर विधानसभा में लोगों से रूबरू
 

Bilaspur  ‘युवाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है भूपेश सरकार’


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखकर शासकीय योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. इसका उदाहरण रायपुर उत्तर विधानसभा में देखने को मिला. यहां सीएम ने किसान, कर्ज माफी, भूमिहीन किसान न्याय जैसी योजनाओं से जुड़े कोई सवाल जनता से नहीं किए. उन्होंने मितान योजना, अवैध निर्माणों का नियमितीकरण, आवास योजना जैसे अन्य प्रश्न पूछकर आम जनता की नब् श्च को टटोलने का काम किया. हालांकि राशन कार्ड, स्वामी आत्मानंद स्कूल से जुड़े प्रश्न कॉमन रहे.
कार्यक्रम से पहले सीएम मंडी गेट के पास स्थित राम जानकी मंदिर एवं मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पंडरी के प्रगति मैदान में राजकीय गीत के साथ भेंट-मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे और विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद थे. सीएम ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें भी दी है. उन्होंने त्रिमूर्तिनगर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने, गंगानगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार करने और 50 वर्ष पुराने जवाहर गांधी उद्यान के सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा की. वार्ड क्रमांक 31 में, भावना नगर में यश मेन्स सैलून से चिल्फी हाईट्स तक, मां दुर्गा ड्राइक्लीनर से सांई सिमरन सिटी तक, भावना नगर में राठौर कॉलोनी में, श्रीरामनगर फेस 1 की गली नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 में, वार्ड 33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में, कविता नगर में नेताजी होटल से उप मुख्य लेबर कमिश्नर ऑफिस और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट तक, भारत माता चौक से पाणीग्रही के घर तक, गीतांजली नगर में काशी अपार्टमेंट मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों का डामरीकरण करवाने की घोषणा की.
इसके अलावा राजातालाब के अरमान नाले को कवर्ड, राजीव नगर नाले का निर्माण करने की बात भी कहीं.
बच्चों ने कहा, थैंक्यू सीएम

इस दौरान सीएम ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से बातचीत की. इस दौरान विद्यार्थी अंग्रेजी में बात करते नजर आए. कुछ बच्चों ने खेल मैदान की मांग की. साथ ही सीएम को इस स्कूल को खोलने के लिए थैक्यू भी कहा. साथ ही अपने अनुभवन भी साझा किए.
जनता हमारे काम से संतुष्ट: सीएम
सीएम ने चर्चा करते हुए भाजपा के आरोपों पर कहा, हम अपना रिपोर्ट कार्ड भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में दे रहे हैं. सरकार ने जितनी योजनाएं बनाई, उसका सब लाभ ले रहे हैं. शहरी क्षेत्र के लिए अलग, ग्रामीण और वनाचंल क्षेत्र के लिए अलग योजना है. हम 70 से अधिक विधानसभा में जाकर रिपोर्ट कार्ड दे चुके हैं. जनता हमारे काम से संतुष्ट है.
30 से अधिक आवेदन अलग से आए
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आवेदन लेने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था. इसमें सड़क, पेंशन, पट्टा, आवास सहित कई समस्या को लेकर 30 से अधिक आवेदन लोगों ने दिया.
जगन्नाथ नगर निवासी वनमावी जगत ने बताया कि निराश्रित पेंशन की राशि पिछले तीन माह से मिल नहीं रहा है.
काटाडीह बीएसयूपी निवासी नसीम बानू ने कटाडीह स्थित बीएसयूपी मकान में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.
काले गमछे व सूट वालो की नो एन्ट्री
प्रगति मैदान के मुख्य द्वार पर ही पुलिस ने काले गमछे व शर्ट पहनने वालों को अंदर जाने से रोक दिया गया. एक लड़की काले सलवार सूट में आई था, जिसे पुलिस ने प्रवेश द्वार से वापस भेज दिया.
पार्षद और कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया
इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता भी सवाल पूछने गए थे. पुलिस उन्हें थाने ले गई. पार्षद प्रमोद साहू ने विरोध किया, तो उन्हें भी थाने में बिठा दिया.
आंगनबाड़ी सहायिका के यहां किया भोजन
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री त्रिमूर्ति नगर में आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्या सोनी के घर भोजन के लिए पहुंचे. सोनी परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का तिलक और आरती कर तथा गुलदस्ता व गमछा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया.
इन्होंने रखी बात
मल्लिका कर्मकार ने बताया पर्याप्त राशन मिल रहा है. मिट्टी तेल महंगा होने के कारण नहीं लेते.
नरेंद्र ने बताया मितान योजना के अंतर्गत 20 दिन के भीतर बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मिला.
ममता ने बताया 15 दिन के अंदर बेटे का आधार कार्ड बना.
अन्नपूर्णा चंद्राकर ने बताया डॉक्टर मुफ्त में इलाज करते हैं. दवाइयां भी मुफ्त मिलती है.
मनोज राठी ने नियमितीकरण का आवेदन तुरंत पास हो गया.
कमला ठाकुर ने मकान की समस्या बताई. मुख्यमंत्री ने आवेदन का निराकरण करने का आश्वासन दिया.
ईश्वरी दास साहू ने की बेटी को पढ़ाने के लिए सीएम ने डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story