Samachar Nama
×

Raipur देवरानी-जेठानी की लड़ाई में ससुर परेशान, मांगा शपथ पत्र, महिला आयोग ने दी बेटों को किराएदार की तरह रखने की सलाह
 

Raipur देवरानी-जेठानी की लड़ाई में ससुर परेशान, मांगा शपथ पत्र, महिला आयोग ने दी बेटों को किराएदार की तरह रखने की सलाह

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, महिला आयोग में  देवरानी-जेठानी की लड़ाई का मामला पहुंचा. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने फैसला सुनाते हुए कहा, पहले वृद्ध ससुर के खाने-पीने और आराम की व्यवस्था हो, फिर उन्हें खर्चा दें.
साथ ही दूसरे प्रकरण में आयोग ने पति से पत्नी को भरण-पोषण के लिए 25 हजार रुपए दिलवाया. आयोग में 26 मामलों की सुनवाई हुई. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया, जेठानी ने अपनी देवरानी के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. उनके ससुर का दो मंजिला मकान है, वहां दोनों ऊपर-नीचे रहतीं है. दोनों के बीच तालमेल सहीं नहीं है.

इस मामले में आयोग ने दोनों को समझाइश दी और वृद्ध ससुर से कहा कि अगर दोनों बहू-बेटे शांतिपूर्वक रहना चाहते हैं तो लिखित शपथ पत्र बनवा लें और उसका पालन करें तभी उन्हें अपने घर में बतौर किराएदार की तरह रहने दें. शपथ पत्र की प्रतिलिपि आयोग में जमा करावें. वहीं दूसरे मामले में आयोग ने पीड़िता और उसके पति को आवेदन में संशोधन का अवसर दिया. साथ ही पति से भरण पोषण के लिए 25000 रुपए मौके पर ही दिलवाया.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story