Raipur परिवर्तन यात्रा पर वार-पलटवार,छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से परिवर्तन का बीड़ा उठाया है: सीएम

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में शायराना अंदाज में लिखा है, छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से परिवर्तन का बीड़ा उठाया है. किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है. उन्होंने आगे लिखा है, मोबाइल, टिफिन, कुकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से परिवर्तन का बीड़ा उठाया है.
नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है. कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है. बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है. हेलो कहने वाले अब जय जोहार कहने लगे, मफलर वाले अब राजकीय गमछा ओढ़ने लगे, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे, प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे, अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है, जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है.
धर्मांतरण का गढ़ बना तो परिवर्तन का बीड़ा उठाया: विजय बघेल
इधर, सांसद विजय बघेल ने सीएम के शायराना अंदाज पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि छत्तीसगढ़ियों ने तब से परिवर्तन का बीड़ा उठाया है, जब से मां गंगा की झूठी कसम खा, शराबबंदी का वादा कर सरकार ने जहरीली शराब की बोतल घर-घर पहुंचाया है. जबसे कांग्रेस ने प्रदेश को धर्मांतरण का गढ़ बनाया है. जब से सरकार ने युवाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कराया है, भ्रष्टाचार में नए कीर्तिमान बनाया है, छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाया है, तब से परिवर्तन का बीड़ा उठाया है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!