
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होगी. इनके लिए अब तक सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष थीं. इससे प्रदेश की करीब डेढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा. बता दें कि महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है.
इसके साथ ही राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं भर्ती के लिए आवश्यक 10 वर्ष के अनुभव को कम करके 5 वर्ष कर दिया गया है. इससे आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में सहायिकाओं को लाभ मिलेगा. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
बजट में बढ़ाया था मानदेय
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया था. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 से बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपए प्रति माह किया गया था. इसी तरह अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!