Samachar Nama
×

Raipur निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंक ट्रांजैक्शन को लेकर हुई बैठक
 

Moradabad नोक झोंक के बीच 517 करोड़ का बजट पास, छह माह बीतने के बाद बोर्ड बैठक में प्रस्तावित बजट को मंजूरी,  में पुनरीक्षित बजट आएगा, नाला सफाई पर खर्च की खुली पोल


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंकों से किए जाने वाले संदेहजनक लेन-देन की जानकारी के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय चेंबर में प्रबंधक लीड बैंक के माध्यम से सर्व बैंकर्स एवं नोडल अधिकारी इइएम की बैठक

आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन के दौरान संदेहजनक लेन-देन के संबंध में बैंकों से सूचना प्राप्त करने संबंधी अनुलग्नक डी 12 की जानकारी प्रबंधक लीड बैंक तथा सभी उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों को दी गई. बैंकों को पिछले 2 महीने में 1 लाख रूपए से अधिक की असामान्य या संदेहजनक लेन-देन की, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंक खाते में राशि का असामान्य रूप से अंतरण, अभ्यर्थियों या उसके परिवार के खाते जिनका उल्लेख शपथ पत्र में है, 1 लाख रूपए से अधिक की नगद राशि के लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया. यदि बैंक खाते में लेन-देन की रकम 10 लाख रूपए से अधिक हो तो ऐसी सूचना को आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को आयकर विधियों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भेजी जाए. अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलने संबंधी निर्देशों से अवगत कराया गया.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story