छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, गश्त के बाद देर रात बुलेट से थाना लौट रहे प्रधान आरक्षक पर एक भालू ने हमला कर दिया. रास्ते में पुलिसकर्मी लघुशंका करने रुका था. अपनी जान बचाने पुलिसकर्मी ने भालू से करीब 5 मिनट तक संघर्ष किया. चेहरे पर मुक्का पड़ते ही भालू वहां से भाग निकला. हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी खुद बुलेट चलाकर अस्पताल पहुंचा. पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है.
सरगुजा में हाथी-भालुओं का उत्पात जारी है. आए दिन ये लोगों की जान लेने के साथ ही उन्हें घायल कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरगुजा जिले के उदयपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा पर की रात एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दरअसल प्रधान आरक्षक रात 12 बजे गश्त करने के बाद बुलेट से उदयपुर थाना लौट रहा था. वह अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर उदयपुर से लगे फ्लाइ ऐश ईंट-भट्ठे के सामने बरगद के पेड़ के पास लघुशंका करने लगा. इसी बीच जंगल से निकले भालू ने अचानक उसपर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने भालू से वह काफी देर तक संघर्ष करता रहा. इधर भालू ने अपने पैने नाखूनों व पंजों से उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से को नोच डाला था.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!