Samachar Nama
×

Raipur लचर व्यवस्था: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई का मामला,नसबंदी के दौरान महिला की मौत
 

Raipur लचर व्यवस्था: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई का मामला,नसबंदी के दौरान महिला की मौत

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, उतई में रहने वाली 28 साल की दिलेश्वरी साहू की नसबंदी के दौरान तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को दुर्ग के चीरघर में रखा गया है. पोस्टमार्टम किया जाएगा. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आएगी. दिलेश्वरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उतई में  सुबह नसबंदी कराने के लिए पहुंची थी. जहां ऑपरेशन के दौरान उसने दर्द होने की शिकायत की और उसका ब्लड प्रेशर गिरने लगा और ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया. उसे जीवन रक्षक दवाइयां दी गईं. कुछ देर स्थिति सामान्य रही लेकिन फिर तबीयत बिगड़ गई.

जिला अस्पताल किया रेफर : मरीज की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल, दुर्ग रवाना किया गया. जहां उसका इलाज शुरू किया गया. लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने 50 हजार रुपए राहत राशि के तौर पर दिए हैं.
नसबंदी के लिए पहुंची दिलेश्वरी की मौत किस वजह से हुई है. इसको लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी. पीएम में अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. जेपी मेश्राम,चीफ मेडिकल हैल्थ ऑफिसर, दुर्ग

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story