Raipur मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान गैर-शिक्षण पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, मो तीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी), इलाहाबाद (प्रयागराज) ने नोटिफिकेशन जारी कर तकनीशियन, ऑफिस अटेंडेंट/लैब अटेंडेंट, वरिष्ठ तकनीशियन सहित गैर-शिक्षण के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 103 पदों को भरा जाएगा. इनमें से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 45, 10, 27, 6 और 15 पद हैं. कुल पदों में से 5 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. प्रोसेसिंग फीस के रूप में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
15 फरवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट mnnit.ac.in पर लॉगिन कर 15 फरवरी (शाम 5.30 बजे) तक आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!