
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में व्याही शहर के अष्टभुजानगर की कविता सिंह दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगी तो 2019 में ससुरालियों पर केस दर्ज करा दिया. मुकदमे की विवेचक महिला थाना एसओ घटना स्थल का नजरी नक्शा बनाने लिए छत्तीसगढ़ गईं तो पीड़िता की मां राजकुमारी सिंह को भी साथ ले गईं. वहां राजकुमारी सिंह ने दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ से शव आने, सुबह यहां से ले जाने तक जिले की पुलिस परेशान रही.
कविता की शादी 30 जून 2017 को छत्तीसगढ़ रायपुर नगर कोतवाली सिद्धार्थ चौक टिकरा पारा अमर सिंह परिहार के साथ हुई थी. आरोप है कि 3 मार्च 2019 को दहेज की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद कविता ने एसपी के निर्देश पर 23 अक्तूबर 2019 को यहां महिला थाने में पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की विवेचक महिला थाना एसओ सरस्वती निगम घटना स्थल का नजरी नक्शा बनाने के लिए रायपुर जाने लगीं तो कविता की मां राजकुमारी सिंह को भी साथ लेती गईं. वहां राजकुमारी की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने रायपुर पुलिस से संपर्क कर वहां शव का पोस्टमार्टम कराया और शव मंगवाया. पुलिस इस बात से परेशान रही कि कहीं राजकुमारी के परिजन महिला थाना एसओ के खिलाफ कोई तहरीर न दे दें. सुबह राजकुमारी का शव अष्टभुजा नगर उनके आवास पर पहुंचा तो शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह पहले ही वहां डटे रहे. वह परिजनों से बातचीत करते रहे. परिजन शव लेकर प्रयागराज चले गए तो कोतवाल वापस लौटे.
महिला थाना एसओ अनुमति लेकर गैरप्रांत गई थीं. हालांकि उन्हें महिला का स्वास्थ देखना था कि वह साथ जाने लायक हैं या नहीं. परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है. ऐसे में कोई जांच नहीं की जा रही है. -विद्या सागर मिश्र, एएसपी पूर्वी
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क