Samachar Nama
×

Pratapgarh हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक घंटे बाधित रहा आवागमन
 


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Pratapgarh हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक घंटे बाधित रहा आवागमन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मोबाइल के विवाद में गंगा पार के युवकों ने युवक को पीटकर हत्या कर दी, शव गंगा में फेंककर भाग निकले. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौटे परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जानकारी होने पर पहुंचे एसडीएम, सीओ स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. करीब एक घंटे बाद जाम खुलने से आवागमन बहाल हो गया.
मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी गांव निवासी विकास कुमार पटेल (25)  की शाम गांव के दिनेश मल्लाह व कुछ युवकों संग गंगा घाट की ओर गया था. घाट पर ही कौशाम्बी के शहजादपुर गांव के युवको से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. जिससे शहजादपुर के युवक फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और विकास के ऊपर हमला कर दिया. दिनेश बचने के चक्कर में भागने लगा, लेकिन आरोपितों ने उसे घेरकर नाव के चप्पू से पीटना शुरू कर दिया. आरोपितों ने उसे अधमरा कर गंगा में फेंक दिया.  पोस्टमार्टम के बाद शाम को चार बजे शव लेकर हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया. एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सीओ अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह, मानिकपुर इंस्पेक्टर मनीष पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने मृतक के परिजनो को जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया तो वह लोग माने और करीब पांच बजे जाम खत्म हुआ. करेंटी घाट में

अंतिम संस्कार पर कुंडा विधायक राजा भैया भी पहुंचे.
साल भर पहले हुई थी विकास की शादी, पत्नी गर्भवती विकास कुमार पटेल की शादी दो मई 2022 को कुंडा कोतवाली के चौकीदार घनश्याम पटेल निवासी गुलाम चिश्ती का पुरवा की बेटी चांदनी के साथ हुई थी. चांदनी इस समय गर्भवती भी है, पति की हत्या को लेकर कई बार अचेत हो चुकी थी. विकास की मौत को लेकर उसकी पत्नी चांदनी, मां गुजराता, बहन रीता, माधुरी, सरोजा, भाई अमरेश और महेश का रो रो कर हाल बेहाल है. ं


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story