Samachar Nama
×

Pratapgarh ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो लोग घायल

Shriganganagar बुलेट बाइक की टक्कर में महिला की मौत दूसरे हादसे में ऊंटगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराई
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली झेत्र के गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने खड़ी पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं.
एक का इलाज दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में चल रहा है जबकि दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर का दिया गया है. पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.
 को दोपहर चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें बस्ती निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी. जिससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया था. इसके कुछ घंटे बाद यानी रात लगभग 10 बजे इसी स्थान पर फिर से दूसरी घटना घट गई.
कोतवाल मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ( ) पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी कस्बा जैतपुर थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी और मुन्ना( 35)पुत्र अशफाक निवासी थाना बदोसराय बाराबंकी अपनी पिकअप पर केला लादकर ले जा रहे थे. तभी उनका वाहन पंचर हो गया. वे दोनों चक्के को खोल रहे थे तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया रिजवान दर्शन नगर में भर्ती है.


जबकि मुन्ना की हालत ठीक नही होने के कारण डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
प्रतियोगिता में अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा
स्व. बाबू अभिमन्यु सिंह की याद में राजू इंटर कालेज अगागंज टिकरी के प्रांगण में यम द्वितीया के अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रांतों के पहलवानों ने वाहवाही बटोरी. प्रतियोगिता में अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा.
आयोजक व प्रबंधक धीरेंद्र सिंह व सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाबा संजय दास अयोध्या ने राजू थापा नेपाल ,बाबा नागेंद्र दास अयोध्या ने मनोज रोहतक को, 7वी क्लास के बाबा अजीत दास अयोध्या ने उम्र में दो गुने तारुन के भवानीपुर के उमेश को मात दी. वहीं भगवान दीन यादव तुलसीपुर गोंडा ने सोनू दिल्ली, अभिषेक सिंह गोसाईगंज अयोध्या ने राहुल हरियाणा, सरुक सहारनपुर ने सचिन बनारस, बॉबी नन्दिनी नगर ने लकी हरियाणा, उत्तम तिवारी नन्दिनी नगर ने राहुल रोहतक, सर्वेश तिवारी संतकबीरनगर ने जम्बू के मो नदीम को धूल चटाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. बाबा नागेंद्र दास ने राजस्थान के कालू को, मो मोनीश ने मुन्ना गोरखपुर को ,मो फैजल गनी ने मोनू राजस्थान को कुश्ती के दांवपेंच से दिन ने तारे दिखाये. रेफरी की भूमिका कश्मीर के अशोक पहलवान व देहरादून के शास्त्रत्त्ी ने निभाई.


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags