Samachar Nama
×

Pratapgarh पुलिसवाले बनकर पहुंचे बदमाश, घर में लूटपाट

Pratapgarh पुलिसवाले बनकर पहुंचे बदमाश, घर में लूटपाट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पुलिसवाले बनकर पहुंचे लुटेरे दरवाजा खोलवाने में नाकाम रहे तो उसे तोड़कर घर के भीतर घुस गए। इसके बाद गृहस्वामी को तमंचा लगाकर घर में रखे लाखों का सामान समेट लिया। इस दौरान छीनाझपटी में तमंचे से फायर हुआ तो बदमाशों ने गृहस्वामी को पीटकर घायल कर दिया। फायर सुनकर ग्रामीण दौड़े और बदमाशों का पीछा कर दो संदिग्धों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।


बाघराय थानाक्षेत्र के गलगली गांव निवासी राजकुमार मिश्र शादी विवाह में लाइट की सजावट का काम करते हैं। बुधवार भोर में करीब तीन बजे, तीन बाइक से आधा दर्जन बदमाश उसके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाते हुए बोले हम पुलिसवाले हैं तुम्हारे घर में चोर घुसे हैं दरवाजा खोलो। जब राजकुमार ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे और उसे तमंचा सटाकर घर में रखे दस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। इधर तमंचा लगाए बदमाश से राजकुमार की छीनाझपटी में फायर हो गया। यह देख बदमाशों ने राजकुमार को जमकर पीट दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तो बदमाश भागे। इस दौरान मौके पर बदमाशों की एक बाइक छूट गई। पैदल भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोच लिया और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पहुंची तो मौके से कारतूस का खोखा, चाकू और बाइक बरामद कर उसे कब्जे में लिया। राजकुमार के घर से बदमाश जो बक्सा लेकर भागे थे वह दो किमी दूर नहर के किनारे मिला। मामले को लेकर पूरे गांव में हड़कम्प मचा रहा। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। एसओ अखिलेश कुमार का कहना है कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story