Pratapgarh घायल महिला की मौत कथा स्थल पर हंगामा, रानीगंज में कलश यात्रा में शामिल होने आई थी महिला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कलश यात्रा में शामिल होने के बाद घर जाते समय हादसे में घायल महिला ने देररात दमतोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर कथा स्थल पर पहुंचे और कलश यात्रा आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे एसओ के समझाने और कथा आयोजकों के आर्थिक सहायता देने पर परिजन शांत हुए.
रानीगंज के भैसौना गांव स्थित नारायण स्वरूप हॉस्पिटल के संचालक की ओर से कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में को कलश यात्रा निकाली गई थी. इसमें नगर कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी पप्पू गौतम की पत्नी राधिका (32), प्रदीप की पत्नी संगीता (28), उर्मिला (46), कुसुम (45) के साथ कलश यात्रा में शामिल होने आई थीं. देरशाम कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने परिजनों के साथ ऑटो से घर लौट रहे थे. कायस्थ पट्टी गांव के पास धर्म कांटा पर बैक हो रहे ट्रक से अनियंत्रित ऑटो पीछे से टकरा गया. हादसे में राधिका समेच पांच लोग घायल हो गए थे. देररात इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर कथा स्थल पर पहुंच गए. वह आयोजकों को हादसे के लिए जिम्मेदार बताते हुए हंगामा करने लगे. मृतका के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नर्सिंग होम कर्मचारी पांच-पांच सौ रुपये देकर महिलाओं को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए ले गया था. उसने पहुंचने का भी वायदा किया था लेकिन कलश यात्रा के बाद सबको छोड़ दिया. हंगामा की सूचना पर एसओ आदित्य सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कथा आयोजकों की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता देकर घर भेज दिया गया.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क