Samachar Nama
×

Pratapgarh ससुराल से घर लौट रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
 

Ranchi झारखंड में सालभर में 16 बढ़े सड़क हादसे, मौतें भी 11 बढ़ीं, 2021 में 3513 और 2022 में 3898 लोगों की मौत 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ससुराल से  देर रात बाइक से घर जा रहे युवक को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव देख पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में उसकी पहचान होने पर परिजन भी पहुंच गए
लीलापुर के तिना चितरी निवासी मुलायम यादव उर्फ भीम (30) मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था दो साल पहले उसकी शादी मानधाता के पितईपुर निवासी कोमलचंद यादव के घर हुई थी वह  ससुराल आया था रात करीब 10 बजे घर जा रहा था मानधाता के आरडीआरपीएस डिग्री कॉलेज के सामने उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया टक्कर मारने वाला वाहन चालक भाग निकला  सुबह लोग उधर से गुजरे तो सड़क किनारे शव देख पुलिस को सूचना दी जेब में मिले पहचानपत्र से घरवालों को सूचना दी गई तो लोग मौके पर पहुंचे पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया मुलायम चार भाई बहनों में सबसे छोटा था उसे 10 माह की एक बेटी भी है

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई ट्रेन गुजरते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे कृष्णराम बिसहिया गांव के सामने से गुजरी रेलवे ट्रैक पर  दोपहर में एक युवती (22) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई भदरी स्टेशन मास्टर के मेमो पर दरोगा सुधांशु सिंह मौके पर पहुंचे युवती की पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दरोगा सुधांसु सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story