Pratapgarh Uttrapradesh एटीएल मैदान में युवक की पीटकर हुई हत्या, रात में पुलिस ने शव किया बरामद, परिजनों को सुबह पता चला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पहले जिला मुख्यालय के भरत मिलाप में विवाद को लेकर युवक को बुलाया गया. इसके बाद एटीएल मैदान में पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. रात में जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई तो लोगों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी का घेराव कर लिया. पुलिस ने कस्बे के दो युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है.
देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनी गंज निवासी शराफत का 22 वर्षीय बेटा अमन एसी रिपेयरिंग करता था. रात शहर के भारत मिलाप में उसका कटरा मेदनीगंज के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था. आरोप है शाम करीब 7:30 बजे युवक उसे घर से बुलाकर ले गए. वहां उसकी पीटकर हत्या कर दी. रात में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों को सुबह हादसे में मौत की जानकारी तो लोग आक्रोशित हो उठे. बड़ी संख्या में पुलिस चौकी पहुंचे लोग कस्बे के ही सूरज और राजू दर्जी के बेटे पर हत्या का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि परिजन मोहल्ले के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हादसे में भी मौत की बात सामने आ रही है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शव पहुंचने पर आक्रोश घर पर रखा शव
अमन का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कस्बे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में हत्या को लेकर आक्रोश भी दिखा. हालांकि शाम तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया. कस्बे में पुलिस तैनात रही.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क