Samachar Nama
×

Pratapgarh Uttrapradesh क्लासरूम में छात्रा को पीटने-कपड़े फाड़ने में केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  फतनपुर के एक इंटर कॉलेज में क्लासरूम में घुसकर 12वीं की छात्रा को पीटने, कपड़े फाड़ने और मोबाइल छीनने के मामले में आरोपित पर केस दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में लगी हैं. आरोपित बीरापुर बाजार का ही रहने वाला युवक बताया गया. युवक के साथ ही उसका पूरा परिवार घर से फरार हो गया है.

बीरापुर स्थित इंटर कॉलेज में 12  को पट्टी थाना क्षेत्र की छात्रा से क्लास रूम में एक युवक ने उसका मोबाइल छीनकर कपड़े फाड़ दिए थे.  को मामले में तहरीर देने के बाद पुलिस ने बीरापुर निवासी आरोपित विजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसके घर छापामारी की लेकिन परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए थे. सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि आरोपित की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं. सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा से छेड़खानी का आरोपित नहीं हो सका चिह्न्ति

फतनपुर इलाके में ही तीन दिन पूर्व कॉलेज जाते समय स्नातक की छात्रा से छेड़खानी करने का आरोपित अब तक चिन्हित नहीं हो सका है. छेड़खानी से परेशान उक्त छात्रा ने पहले ही कॉलेज जाना बंद कर दिया था. परीक्षा फार्म रजिस्ट्रेशन के लिए जाते समय युवकों ने फिर से उससे छेड़खानी की. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. हालांकि अब तक आरोपित चिन्हित नहीं हो सके.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags