Pratapgarh Uttrapradesh रिंकू की हत्या कर दी है अब तुम्हारी करनी है, महिला को कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया, दूसरे के घर में बचाई जान
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रघईपुर में नौकर रिंकू वर्मा की हत्या करने के बाद आलोक सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आराम से जाने लगा. रास्ते में मिलने वाले लोगों से उसकी हत्या की घटना भी बता रहा था. इसी दौरान एक परिचित महिला सामने आ गई. उसे कुल्हाड़ी दिखाते हुए बोला रिंकू को मार डाला है, अब उसे मारेगा. कुल्हाड़ी दिखाने लगा तो महिला ने करीब ही एक व्यक्ति के घर में भागकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने आई महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.
नशे की आदत से परेशान पत्नी दस साल से है दूरनौकर की हत्या करने के आरोपित आलोक सिंह की नशे की आदत से परेशान उनकी पत्नी दस साल से उससे अलग मायके में रह रही है. उसका इकलौता बेटा भी मां के साथ रहता है.
अधिवक्ता पिता की हुई थी गोली मारकर हत्या
नौकर की हत्या के आरोपित आलोक सिंह के पिता अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की करीब दो दशक पहले अंतू रेलवे स्टेशन के पास गोली मारकर की गई थी. उनकी हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था. इसमें कई प्रभावशाली लोगों का नाम शामिल हुआ था.
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
कस्बे के आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने बच्चों को सम्मानित किया. रानीगंज कैथौला में स्थित शोभा शिवदर्शन इंटर कॉलेज में भी विद्यालय में प्रबन्धक प्रबन्धक शिवदर्शन सिंह ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी. अझारा स्थित पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल और नौढिया में स्थित सम्यक ग्लोबल अकादमी एक से बढकर एक प्रस्तुति से धमाल मचाया.
कमलेश बने महामंत्री
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिलाध्यक्ष उमा प्रकाश अग्रहरि के आवास पर हुई. निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सर्वसम्मति से नए पदाधिकारी बनाए गए. कमलेश भारती को जिला महामंत्री, मो. फुरकान उर्फ चांद को मंत्री, रमनदीप सिंह व सलमान को जिला उपाध्यक्ष तथा अदनान सोबी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क