Samachar Nama
×

Pratapgarh Uttrapradesh फौजी की जमीन पर भूमाफिया कर रहे कब्जा

Bharatpur तीन गांवों के किसानों की जमीन होगी अधिग्रहित : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए बांसबुरजा में जल्द बनेगा इंटरचेंज फ्लाईओवर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  फौजी की बैनामे की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं. विरोध करने पर दबंगो ने फौजी की पत्नी को गालियां देते हुए मौके पर ही दफन करने की धमकी दे दी. पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है.

हथिगवां थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी अरुन कुमारी पत्नी समय नाथ सरोज ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति समय नाथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सेवारत हैं. वर्तमान में चीन की सीमा पर तैनात हैं. उनके पति ने कुंडा नगर पंचायत के रजनपुर में जमीन का बैनामा लिया है. जिसमें चारदीवारी कराकर दरवाजा भी लगा है. 14 सितम्बर को नगर के कुछ दबंग भूमाफिया कुछ लोगों के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. उनके प्लॉट के सामने से मिट्टी डालकर रास्ता बनाने लगे. जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंची तो उसे देखते ही आरोपित जाति सूचक गालियां देते हुए धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी देने लगे. उसने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और काम रोक दिया. लेकिन पुलिस के जाते ही वह लोग पुन काम करने लगे. पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को देते हुए जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.

चोरी के मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

प्रयागराज की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी के 40 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.

लीलापुर थाने के बरदैत लोनी नदी के पास पुलिस ने चेकिंग लगाई. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख आरोपित भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से करीब 10लाख रुपये के 40 मोबाइल, तमंचा के साथ कारतूस बरामद किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित लालगंज जलेशरगंज के अनिरुद्ध तिवारी, बड़ी मदारी थाना मऊआइमा प्रयागराज के सलमान और अब्दुल हैं. इन लोगों ने 11  की रात मऊआइमा में फैसल मोबाइल शॉप से मोबाइल चोरी किया था.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags