उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज में कुंडा हीरागंज रोड से मां नायरदेवी धाम को जाने वाले रास्ते पर नगर पंचायत सीसी रोड का निर्माण करा रहा था.
इसको लेकर भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने सड़क मानक से परे, गुणवत्ता विहीन बनाए जाने का आरोप लगाते हुए काम रोकवा दिया था. आरोप लगाया कि पहले से बनी सीसी रोड के दुरुस्त होने के बाद भी उसी सड़क पर चार मीटर के बजाय तीन मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है. मामले को लेकर भाजपा नेता ने डीएम समेत सभी अधिकारियों से शिकायत करते हुए समाधान नहीं होने पर डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने काम रोकवा कर पूरे मामले की जांच एसडीएम भरतराम को सौंपी. नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार सरोज ने बताया कि डीएम के आदेश पर काम रोक दिया गया है, एसडीएम को मामले की जांच सौपी गई है.
मुकदमा वापस लेने से मना करने पर महिला को पीटा
कुंडा के मझिलगांव निवासी एक व्यक्ति की 40 वर्षीय पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी. आरोप है कि करीब सवा दस बजे उसके परिवार के ही लोग उसके घर पहुंचे. पूर्व में लिखाई गई एफआईआर को वापस करने का दवाब बनाने लगे. उसने एफआईआर वापस लेने से मना किया तो वह लोग बेरहमी से उसे पीटने लगे, उठाकर पटक दिया, उसके कपड़े फाड़ डाले. ईंटा सरिया, धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला किया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग उसे अचेतावस्था में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते भाग निकले. आरोप है कि आरोपी उसकी सोने की चेन, मोबाइल उठा ले गए. परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उसे सीएचसी भेजकर इलाज कराया, परिजनों की माने तो उसकी हालत गंभीर बनी है, इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मारपीट हुई है, जांच की जा रही है.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क