Samachar Nama
×

Pratapgarh चोर दांत के भ्रम में तुड़वा रहे अपने मासूमों के मुंह की हड्डी
 

Pratapgarh चोर दांत के भ्रम में तुड़वा रहे अपने मासूमों के मुंह की हड्डी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   चोर दांत का अंधविश्वास कई बच्चों पर इतना भारी पड़ रहा है कि उनके मुंह की हड्डी तक टूट जा रही है. ऐसे 10 से 15 बच्चे हर महीने मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल स्थित बाल रोग विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं. जबकि डॉक्टर चोर दांत के अस्तित्व को ही नकारते हुए इसे कोरा अंधविश्वास बता रहे हैं.

बाल रोग की ओपीडी में  एक महिला अपने 5 महीने के बेटे को गोद में लेकर आई और बताया कि बच्चे को चोर दांत निकल रहा है, इसलिए दूध नहीं पी रहा है, चिड़चिड़ा हो गया है. डॉ. अनिल सरोज उसकी बातें सुनकर हंस पड़े. उन्होंने बच्चे के मुंह में उंगली डालकर चेक किया. इसके बाद महिला को समझाया कि चोर दांत नाम की कोई चीज नहीं होती. बच्चे के मुंह में स्टाइलाइट प्रोसेस नाम की हड्डी होती है. आपके बच्चे की तरह कई बच्चों में यह हड्डी मसूड़े के ऊपर उभर आती है. उभरने के दौरान जो टिश्यू प्रभावित होते हैं उनसे सामंजस्य बिठाने के लिए बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता उतनी विकसित नहीं हुई होती. इसलिए दर्द, बुखार, दस्त आदि के लक्षण आने लगते हैं और बच्चा दूध पीना छोड़ देता है. उक्त लक्षण 3 से 5 दिन में खुद ही ठीक हो जाते हैं. लेकिन इस दौरान अंधविश्वास के चलते कम पढ़े लिखे लोग स्टाइलाइट प्रोसेस हड्डी को चोर दांत मानकर सुबह शाम उंगली/अंगूठे से दबाने लगते हैं. दबाने की यह प्रक्रिया चार दिन तक दोहराई जाती है. डॉक्टर का कहना है कि 3 से 4 दिनों में बच्चे का शरीर खुद ही हड्डी के उभार से सामंजस्य बनाकर सामान्य हो जाता है और लोग समझते हैं बच्चा चोर दांत को दबाने से सामान्य हुआ.

चोर दांत कुछ भी नहीं होता. बच्चों के मुंह में हड्डी के उभार से महसूस होने वाले नुकीले भाग को छेड़ने की कतई जरूरत नहीं होती. बुखार, दर्द, दस्त आदि की दवा देने पर बच्चा 3 से 5 दिन में स्वस्थ हो जाता है. -डॉ. अनिल सरोज, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज
दबाने से टूट जाती है हड्डी
डॉ. अनिल सरोज का कहना है कि कुछ बुजुर्ग महिलाएं हड्डी को चोर दांत समझकर अंगूठे से इतनी जोर से दबा देती हैं कि बच्चे की हड्डी टूट जाती है. हर महीने ऐसे 5-7 केस ओपीडी में आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी अंधविश्वास को बढ़ावा
चोर दांत को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो अंधविश्वास को बल दे रहे हैं. हालांकि ऐसे अधिकांश वीडियो में यह बात भी एक लाइन बोली जाती है कि चोर दांत को लेकर डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर इसे कोई बीमारी नहीं मानते. इतना बोलने के बाद ऐसे वीडियो घरेलू नुख्से बताने के साथ अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story