Pratapgarh सूदखोरों से अपमान पर लगाई फांसी, उदयपुर कुंम्भीआइमा की घटना, केस दर्ज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बेटे की शादी टूटने के बाद सामान वापस करने, बेटी की शादी में लिया कर्ज वापस करने में असमर्थ किसान को बीच बाजार में सूदखोरों ने अपमानित किया. उसका खेत कब्जा करने की धमकी दी. रात को किसान घर से निकला और बाग में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बेटे ने दो सूदखोरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
उदयपुर के कुम्भीआइमा निवासी दुर्गाप्रसाद मौर्य (53) खेती करने के साथ ही पोल्ट्रीफार्म भी चलाता था. दो बेटों में बड़े की शादी के बाद पत्नी से अलगाव हो गया. दहेज का सामान वापस करने और तीन बेटियों में बड़ी की शादी करने के लिए दुर्गाप्रसाद ने इलाके के दो सूदखोरों से कर्ज ले लिया था. वे इस बीच रुपये वापस करने के लिए उसपर दबाव बना रहे थे. रात वह घर से निकला तो देर तक वापस नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश करने लगे तो देररात शव गांव से बाहर बाग में पेड़ से फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेज दिया.
मृतक के बेटे उमाकांत ने गांव के ही मकबूल और रतीपाल पर कर्ज की रकम न लौटाने पर बाजार में अपमानित करने, खेत जोत लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. एसओ विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क