Samachar Nama
×

Pratapgarh न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
 

Kota 1 माह बाद काम पर लौटे वकील : अधिवक्ता संरक्षण विधेयक पारित होने पर जताया सरकार का आभार


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले को लखनऊ खंडपीठ से हटाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से संबद्ध किए जाने की मांग को लेकर मुख्यालय के अधिवक्ता  न्यायिक कार्य से विरत रहे.
सुबह जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन कार्यालय में हुई बैठक में उक्त मांग को लेकर सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव की प्रति जिला जज, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, जिलाधिकारी कार्यालय में दी गई. इस मौके पर जूबाए अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र, महामंत्री संतोष नारायण मिश्र, शिवप्रकाश मिश्र, राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे.
छुट्टा मवेशी से बाइक टकराई, युवक की मौत

लालगंज कोतवाली के मुकुन्दी का पुरवा (अगई) निवासी रामसुंदर यादव (32)  उदयपुर इलाके में अपनी रिश्तेदारी गया था. सुबह 11 बजे करीब घर लौटते समय उदयपुर के ननइयां के पास बाइक से सामने छुट्टा जानवर आ गया. जिससे टकराकर रामसुंदर घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सीएचसी सांगीपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story