Samachar Nama
×

Pratapgarh Uttrapradesh आपसी विवाद में मारपीट, 10 लोग घायल

DARBHANGA  मारपीट एवं राशि छिनतई करने का लगाया आरोप

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिससे दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया और एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है.

हथिगवां थाना क्षेत्र के पूरे माता दीन का पुरवा गांव में आपसी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर  की शाम जमकर मारपीट हो गई. जिससे एक पक्ष से सन्तराम का 50 वर्षीय बेटा भारत लाल सरोज, भारत लाल की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी 25 वर्षीय बेटा सोनू, 34 वर्षीय भाई अर्जुन कुमार पुत्र सन्तराम, राम अंजोर का 18 वर्षीय बेटा सचिन घायल हो गया.

दूसरे पक्ष से रामलाल का बेटा नन्हेंलाल सरोज, रामलखन, कल्पना, राम बाबू तथा रेनू घायल हो गई. परिजन सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दूसरी घटना में कुंडा के बानेमऊ गांव निवासी कुलदीप नारायण के 30 वर्षीय बेटे दिलीप कुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.

घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ में पांच लोगों पर एफआईआर

मवेशी को लेकर हुए विवाद में विपक्षी घर में घुसकर मारपीट करते हुए घर में तोड़फो़ की और जान से मारने की धमकी दिया. आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता के बेटे को थाने पर बैठाकर उत्पीड़न किया. सीओ के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई किया.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा हिनाहूं गांव निवासी आशा देवी पत्नी राम सनेही ने सीओ को शिकायती पत्र दिया. 25  की शाम करीब पांच बजे मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पहुंचे. गालियां देते हुए उसे मारने पीटने लगे, वह जान बचाकर घर के भीतर भागी तो वह लोग घर में घुसकर पीटो और घसीटते हुए बाहर लाए. परिवार के लोग बचाने दौड़े तो उनको भी मारा पीटा. घर में रखा सामान तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. आरोप है कि उसने पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उसके बेटे को थाने में बैठाकर उत्पीड़न करती रही.

सीओ के आदेश और पीड़िता आशा देवी की तहरीर पर पुलिस ने जितेन्द्र कुमार, उसकी पत्नी ज्ञानवती, शीतला प्रसाद, मौलिक, अदिति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story