
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मंगरौरा विकासखंड के इटवा का ग्राम प्रधान अपने लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश शासन का ‘लोगो’ लगाकर पत्र व्यवहार कर रहे हैं. ग्राम प्रधान पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है. उक्त गांव के रहने वाले रुद्रमणि उपाध्याय ने शिकायती पत्र के साथ ही ग्राम प्रधान अमर बहादुर के लेटर पैड पर लिखा एक पत्र भी सौंपा. लेटरपैड पर ग्राम प्रधान ने अपने नाम पते के बीच में उत्तर प्रदेश शासन का ‘लोगो’ भी छपवाया है. रुद्रमणि ने आरोप लगाया है कि राजकीय चिन्ह वाले लेटरपैड से ग्राम प्रधान अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं. रुद्रमणि ने ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है. इस बाबत ग्राम प्रधान अमर बहादुर ने बताया कि डीएम के यहां शिकायत की गई है तो वहां से जो कुछ निर्णय लिया जाएगा, वैसा किया जाएगा.
जेल में रहने पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया
लक्ष्मणपुर विकसखंड के हदिराही गांव निवासी गरुण तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके यहां के ग्राम प्रधान ने जेल में रहने के दौरान ग्रामसभा की बैठक के रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया. जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गरुण ने बताया कि उनके यहां का ग्राम प्रधान महेंद्र वर्मा गैंगस्टर में जेल गया था. इसके बाद भी ग्राम पंचायत की बैठक के रजिस्टर पर उसका हस्ताक्षर किया गया. डीएम ने सीडीओ व डीपीआरओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है. इस बाबत प्रधान महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह 18 जून को कोर्ट में सरेंडर कर जेल गए थे. दो माह में जमानत मिली. इस दौरान किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किया.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क