
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क साधन सहकारी समितियों पर खाद तो भेजी गई लेकिन मांग के अनुरूप खाद काफी कम रही. जिससे सुबह से समिति पर खाद के लिए कतार लगाए खड़े काफी किसान बगैर खाद के अधिकारियों को कोसते हुए लौट गए.
बाबागंज की साधन सहकारी समिति सरांय छत्ता व प्रीतमपुर में कम मात्रा में खाद भेजी. समिति में खाद आने की सूचना पर सुबह से लोगों इकट्ठा हो गए. मांग के अनुरूप खाद न आने पर किसानों को खाद नहीं मिली तो वह हंगामा करने लगे. कई समितियों पर हिस्सेदारी किसानों को धोखा दे गई. लेकिन आधार कार्ड पर एक बोरी डीएपी खाद दिए जाने का नियम भी फालो नहीं हो पाया और बगैर खाद के ही काफी किसानों को वापस लौटना पड़ा.
यही हाल साधन सहकारी समिति कुंडा का रहा, जहां महज 150 बोरी डीएपी आई जो मांग के अनुरुप काफी कम है. खाद कम होने के कारण काफी किसानो को बगैर खाद के ही वापस लौटना पड़ा. इलाके के किसान शिवराम, ओम प्रकाश, रजनीश, जगदीश, वीरेन्द्र कुमार, लालू प्रसाद आदि किसानों ने बताया की उनको खाद नहीं मिली. खाद नहीं मिलने को लेकर किसानों में आक्रोश है.
डीएपी के लिए किया हंगामा, पुलिस ने कराया वितरण
विकास खंड गौरा की साधन सहकारी समिति कहला पर डीएपी लेने पहुंचे किसान आपस में ही होड़ करने लगे.
पहले डीएपी लेने की जिद कर रहे किसानों ने समिति पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर प्रभारी बीडीओ अवनीश मिश्रसहित रानीगंज थाने की फोर्स पहुंची और समझाकर किसानों को शांत कराया. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में किसानों की कता लगवाकर डीएपी का वितरण कराया.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क