Pratapgarh अब मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल की पढ़ाई, ओटी टेक्नीशिएन की फीस सबसे अधिक
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पैरामेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. उनको निजी संस्थानों में मोटी फीस देने से बचाने के लिए शासन ने मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल की पढ़ाई की अनुमति दे दी है. 60 सीटों पर एडमीशन कर थ्योरी की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज में व प्रैक्टिकल अस्पताल में कराया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल के लिए 60 सीटों पर एडमीशन की अनुमति मिली है. इसमें 20 सीट लैब टेक्नीशिएन की, 20 सीट एक्सरे टेक्नीशिएन की और 20 सीट होगी ओटी टेक्नीशिएन के लिए है. इसकी एडमिशन प्रक्रिया केजीएमयू की तर्ज पर होगी. अब तक जिले में पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए जिले में निजी संस्थानों के चक्कर काटना पड़ता है. जिसकी मोटी फीस सुनकर ही कई छात्रों के परिजन अपना कदम पीछे हटा लेते हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज में यह पढ़ाई शुरू हो जाने से फीस में राहत के साथ-साथ गुणवत्ता में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है.
पैरामेडिकल के जो तीनों कोर्स मेडिकल कॉलेज में शुरू होने जा रहे हैं उनमें सबसे अधिक फीस ओटी टेक्नीशिएन की है. हालांकि अभी फीस तय नहीं हुई है फिर भी जिस प्रक्रिया को मेडिकल कॉलेज फॉलो कर रहा है उसके तहत लैब टेक्नीशिएन की फीस 24 हजार, एक्सरे टेक्नीशिएन की फीस 24 हजार व ओटी टेक्नीशिएन की फीस 43 हजार रुपये हो सकती है.
पैरामेडिकल के उक्त तीनों कोर्स शुरू हो जाने से जिले व आसपास के छात्रों का काफी फायदा होगा. उन्हें कम फीस में कोर्स पूरा करना विकल्प मिल जाएगा. -डॉ. आर्य देशदीपक, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

