Samachar Nama
×

Pratapgarh जाम से अक्सर परेशान होते हैं मरीज,संकरा रास्त और गाड़ियों की लगातार आवाजाही से समस्या, निर्माण कार्य वाली गाड़ियों से है परेशानी
 

Pratapgarh जाम से अक्सर परेशान होते हैं मरीज,संकरा रास्त और गाड़ियों की लगातार आवाजाही से समस्या, निर्माण कार्य वाली गाड़ियों से है परेशानी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मेडिकल कॉलेज के गेट पर अक्सर ही जाम लगता है. इससे मरीज और तीमारदार परेशान होते हैं. गाड़ियों की लगातार आवाजाही, संकरा रास्ता, टूटी पटिया से परेशानी है. वहीं निर्माण कार्यवाली गाड़ियां भी समस्या खड़ी कर रही हैं.  भी यही हुआ. एक एंबुलेंस कॉलेज से बाहर निकल रही थी. दूसरी अंदर जा रही थी. इसी के बगल से निर्माण कार्य वाला वाहन अंदर जाने लगा तो जाम लग गया.इ इससे पूर्व19 सितम्बर को गेट पर बने नाले की टूटी पटिया में कार का पहिया धंसने से काफी देर तक जाम लग गया था. जिसमें दोनों तरफ से तीन एंबुलेंस भी फंसी रहीं.
वनवे के बाद भी जाम

मेडिकल कॉलेज व महिला अस्पताल जाने वाली सड़क को जाम से बचाने के लिए एसपी ने चौक से स्टेट बैंक के बीच वनवे लागू करने के साथ ई-रिक्शा पर रोक लगाई है. लेकिन जब तेलिया चौराहे पर जाम लग जाता है तो ट्रैफिक पुलिस चौक से अस्पताल रोड पर वनवे खत्म कर देती है. इससे अस्पताल तक जाम लग जाता है.


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story