Samachar Nama
×

Pratapgarh गोदाम में डीएपी डंप, समितियों पर संकट चार दिन पहले पीसीएफ को 1700 एमटी डीएपी मिली थी
 

Pratapgarh गोदाम में डीएपी डंप, समितियों पर संकट चार दिन पहले पीसीएफ को 1700 एमटी डीएपी मिली थी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुख्यालय स्थित पीसीएफ गोदाम में डीएपी डंप है लेकिन अफसरों की लापरवाही से साधन सहकारी समितियों पर इसके लिए मारामारी मची है. कहीं अधिक कीमत लेने का विरोध कर किसान हंगामा कर रहे हैं तो कहीं दिन भर इंतजार के बाद उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है.
चार दिन पहले पीसीएफ को 1700 मीट्रिक टन डीएपी मिली थी. जिसे गोदाम में रखा गया. तीन दिन में गोदाम से जिले की 32 समितियों को 18-18 एमटी डीएपी भेजी जा सकी है. ऐसे में जिस समिति पर डीएपी पहुंचने की जानकारी हुई तो सैकड़ों किसान उसी समिति पर खाद लेने पहुंच रहे हैं. भीड़ अधिक होने से  कई समितियों पर फोर्स बुलाकर खाद वितरित की गई. इसके बाद भी तमाम किसान निराश होकर लौट गए क्योंकि डीएपी खत्म हो गई. इसी तरह जिन समितियों पर डीएपी नहीं पहुंची है सचिव वहां ताला खोलने भी नहीं पहुंचे. कई समितियों पर किसानों से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत भी दर्ज कराई गई.

छेमर सरैया में 1370 में डीएपी विकास खंड लक्ष्मणपुर के छेमर सरैया साधन सहकारी समिति पर गुरुवार दोपहर किसान सचिव पर अधिक कीमत लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. हालांकि इसका कोई असर अफसरों पर नहीं हुआ. ऐसे में जिस किसान ने 1370 रुपये दिया उसे डीएपी दी गई अन्य को खाली हाथ लौटा दिया गया. इस बाबत सचिव प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि कुल 360 बोरी डीएपी मिली थी जिसे वितरित कर दिया गया. बाद में पहुंचे कुछ किसान खाद नहीं मिलने पर हुल्लड़बाजी कर रहे थे, किसी से भी तय कीमत से अधिक रुपये नहीं लिए गए हैं.
खाद कम, किसानों की भीड़ से हंगामा
लालगंज तहसील के साधन सहकारी समिति अमरौना में  सुबह डीएपी वितरण हो रहा था. समिति में डीएपी से अधिक किसान पहुंच गए. सभी को डीएपी न मिलने पर किसानों ने नारेबाजी कर हंगामा कर दिया. यह देख समिति सचिव मौके से निकल गए. किसानों के शांत होने के बाद सचिव लौटे. समिति सचिव राजकुमार शुक्ला ने कहा कि 360 बोरी डीएपी आई थी. अधिक किसान जुट जाने से डीएपी कम पड़ गई. इस पर किसान हंगामा करने लगे. दूसरी खेप आने पर उपलब्ध कराई जाएगी.
पीसीएफ गोदाम में डीएपी डंप है. पीसीएफ प्रबंधक ने 32 समितियों पर डीएपी भेजने की जानकारी दी है. शेष समितियों पर डीएपी नही पहुंची है.
मोहनलाल सरोज,
वरिष्ठ लिपिक कोऑपरेटिव


प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story