
बिहार न्यूज़ डेस्क लंपी त्वचा रोग के प्रसार का जायजा लेने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की टीम गोपालगंज जाएगी. टीम दवाओं की उपलब्धता की भी जांच करेगी. विभाग ने अन्य जिलों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं
राज्य के सभी जिलों से लंपी बीमारी से पशुओं के ग्रसित होने की सूचना आ रही है. मुख्यालय को अभी तक राज्य में 1414 पशुओं के संक्रमित होने की सूचना मिली है. लंपी जैसे लक्षण से संक्रमित चार पशुओं की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, राज्य के ग्रामीण इलाकों से ज्यादा पशुओं की मौत की सूचना आ रही है. इसे देखते हुए विभाग ने सभी जिला पशुपालन अधिकारियों को नजर रखने को कहा है.
पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला ने बताया कि लंपी जैसे लक्षण की सूचना मिलते ही इलाज शुरू कर देने के निर्देश दिए गए हैं. गोपालगंज में ज्यादा पशुओं के संक्रमित होने की सूचना है. इसीलिए मुख्यालय ने वहां टीम भेजकर हालात का जायजा लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है. राज्य में एक करोड़ 36 लाख उनासी हजार पशुओं को टीका दिया जा चुका है. अस्पतालों में दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. जिन पशुपालकों को इसकी जरूरत है, उन्हें दवाई दी जा रही है.
सही समय पर इलाज शुरू होने पर संक्रमित पशु ठीक हो जा रहे हैं. इसकी निगरानी के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण इकाई का गठन किया गया. राज्य स्तर पर पशु स्वास्थ्य एवम उत्पादन संस्थान नजर रखे हुए है.
पटना न्यूज़ डेस्क