Samachar Nama
×

Patna  राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का अध्ययन दल पहुंचा

Patna  राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का अध्ययन दल पहुंचा
 

बिहार न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय नई दिल्ली का 15 सदस्यीय अध्ययन दल  पटना पहुंचा. अध्ययन दल पटना, गया और राजगीर के कई पर्यटन स्थलों का जायजा लेगा.
मेजर जनरल मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में पटना पहुंची टीम कई शैक्षणिक शोध संस्थानों का भी भ्रमण करेगा. टीम में शामिल अधिकारी 10  तक रहेंगे. रक्षा महाविद्यालय से आए अधिकारियों को सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 12 नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. प्रदेश में केंद्र की योजनाएं तथा राज्य स्तर पर हो रहे विकास कार्य को भी अध्ययन दल स्थलीय भ्रमण करेगा. इसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, थानों की स्थिति और सामुदायिक शौचालय की क्या स्थिति हैं. इसके बारे में अध्ययन दल जानकारी लेगा.
इसके अलावा नालंदा विवि के बारे में भी जानकारी लेगा. पर्यटन की दृष्टि से राजगीर में हुए विकास कार्य को भी टीम ने अपने अध्ययन रूट में शामिल किया है. यहां जू सफारी और ग्लास ब्रिज को भी देखेगा. इसके अलावा अधिकारियों की टीम पटना के डीएम, एसएसपी, कई विभागों के सचिव के साथ साथ मुख्य सचिव से भी मिलेगा. छह  को टीम राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलेगा.

कहां-कहां करेंगे भ्रमण
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब , उपेंद्र महारथी शिल्प् संस्थान, दानापुर अनुमंडल में पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जीविका केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मनरेगा कार्य का स्थल भ्रमण, थाना भवन का भ्रमण. बोधगया महाबोधि मंदिर में दर्शन, गया में स्थानीय स्कूल, विद्यालय सामुदायिक भवन, थाना, स्वच्छ भारत अभियान मिशन, सामुदायिक शौचालय, नालंदा विवि एवं राजगीर के पर्यटन स्थल.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story