
बिहार न्यूज़ डेस्क बैद्यनाथपुर गांव के पास बाया नदी में नहाने गया इंटर का छात्र मो. आशिक (19) डूब गया. वह वासुदेवपुर वृत के मो. इसराफिल का पुत्र है. एसडीआरएफ ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. उसके पिता विदेश में काम करते हैं. वह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा है.
इसके पहले मौके पर पहुंचे जिला पार्षद ई. राजेश सहनी ने घटना से सीओ व थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. सीओ से एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की. सूचना के पांच घंटे बाद तक भी एसडीआरएफ के नही पहुंचने पर ग्रामीणों ने नवलकिशोर चौक के समीप स्टे्ट हाईवे 74 जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध- प्रदर्शन किया. एसडीआरएफ के पहुंचने की सूचना पर एक घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया. छात्र अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार ने घटना की रिपोर्ट सीओ को सौंपी है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. शव बरामद होने के बाद ओ कार्रवाई होगी.
‘सूबे में लोकतंत्र खत्म अपराध चरम पर’
सूबे में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार में लोकतंत्र खत्म हो गया है. ये बातें शहर के मिठनपुरा स्थित एक हॉस्टल में मृत मिली छात्रा के परिजनों से मिलने बोचहां पहुंचे लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कही.
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया व हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया. मौके पर दसंजय पासवान, जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, सुमित पटेल, साजन पासवान, अनिल कुमार झा, विनिता सिंह, राजकुमार पासवान, इंदरा देवी आदि थीं.
पटना न्यूज़ डेस्क