Samachar Nama
×

Patna  सिडबी महाप्रबंधक ने दर्ज कराया बदसलूकी का केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

बिहार न्यूज़ डेस्क सेवानिवृत आईएएस अधिकारी व बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद की पत्नी और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की महाप्रबंधक अनुभव प्रसाद ने बदसलूकी, रंगदारी का प्रयास समेत अन्य आरोपों के तहत सचिवालय थाने में केस दर्ज करवाया है. घटना बीते नौ  को दोपहर एक बजे की है.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक सिडबी की महाप्रबंधक सोन भवन स्थित अपने दफ्तर में बैठी थीं. इसी बीच अमरेश और खुद को वकील बताने वाला एक अन्य व्यक्ति जबरन उनके दफ्तर में घुसने की कोशिश करने लगे. वहां तैनात एक अन्य महिला अधिकारी से बदतमीजी की.

इसके बाद जबरन सिडबी की महाप्रबंधक के दफ्तर में घुस गए. वहां पहले से दो अधिकारी मौजूद थे. आरोप है कि दोनों ने पैसों के लेन-देन की चर्चा करनी शुरू कर दी. इसके अलावा रंगदारी मांगने की कोशिश की. यह सब देख वहां मौजूद अधिकारियों ने सचिवालय पुलिस को खबर दी. पुलिस के आने के पहले ही दोनों दोबारा दफ्तर में आने की धमकी देकर निकल गये.

सोशल मीडिया पर भी धमकी देने का आरोप

आरोप है कि बीते दोनों आरोपितों ने सोशल मीडिया के जरिये सिडबी की महाप्रबंधक को धमकी देते हुये रुपये की मांग की थी. दोनों ने दफ्तर में आने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद चार  को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story