Samachar Nama
×

Patna  रोपवे के निर्माण पर 1265 करोड़ खर्च होने की संभावना

Dharamshala धर्मशाला रोप-वे में 50 हजार ने की सैर
 

बिहार न्यूज़ डेस्क मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण पर 1265 करोड़ खर्च होने की संभावना है. इसके निर्माण में वन विभाग की 325 डिसमिल जमीन का उपयोग पर्यटन विभाग करेगा. जो मुंडेश्वरी मंदिर के पास स्थित पंवरा पहाड़ी के पास है.
बताया गया है कि इस जमीन के एवज में जिला प्रशासन ने वन विभाग को भभुआ प्रखंड के दुमदुम मौजा में जिला निबंधन केंद्र के पास 33 डिसमिल एवं भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी मौजा में 292 डिसमिल जमीन दी है.
असमर्थ लोग भी कर सकेंगे दर्शन-पूजन मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण हो जाने से माता का दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा. शरीर से असमर्थ श्रद्धालुओं को को भी दर्शन-पूजन में परेशानी नहीं होगी. इसके निर्माण होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.


बिहार महिला फुटबॉल टीम की घोषणा
हिमाचल प्रदेश के ऊना में 19 से 29  तक होने वाले सीनियर महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए  सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा  सकरा के केशोपुर गांधी मैदान में कर दी गई.
टीम में खुशी कुमारी, निभा कुमारी, आरती कुमारी, सगुफी खातून, श्यामा रानी, नेहा कुमारी, संजना कुमारी, मनीषा कुमारी, साबड़ा खातून, रंजू कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, नाजीब खातून, गंगा कुमारी व मोनिका कुमारी शामिल हैं.
टीम के मुख्य कोच सफीक अहमद, सहायक कोच रविन्द्र यादव, मैनेजर अंशा कुमारी व प्रभारी असगर हुसैन होंगे.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags