Samachar Nama
×

Patna  डिंस टैंक तालाब से अवैध कब्जा जल्द हटाएं डीएम

आदेश

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के डिंसटैंक तालाब के आधे हिस्से पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसे ले विधान पार्षद राधाचरण साह ने विधान परिषद में निवेदन प्रस्तुत किया था. इस पर कार्रवाई के लिए सरकार के अवर सचिव ने डीएम को पत्र भेजा है.

पत्र में कहा गया है कि विधान पार्षद के निवेदन में उल्लेख किया गया है कि आरा नगर निगम की वार्ड संख्या नौ में स्थित डिंसटैंक तालाब अब कूड़ेदान में बदल गया है. इस तालाब के समीप स्थित संकटमोचन मंदिर व आर्य समाज मंदिर में श्रद्धालु पहुंचते हैं. तालाब के 50 प्रतिशत हिस्से पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. विधान पार्षद ने डिंस टैंक तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सरकार से निवेदन प्रस्तुत किया गया है. इस संबंध में नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्पष्ट रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में निदेशित किया गया था. अवर सचिव ने डीएम से मामले में नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए अपडेट रिपोर्ट मांगी है ताकि विधान सभा सचिवालय को अवगत कराया जा सके. डीएम ने कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त के पास भेजा है. नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उप नगर आयुक्त ने स्थल जांच भी की है.

राखी बनाओ-थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेल डुमरा में राखी की पूर्व संध्या पर बाल संसद और मीना मंच के संयुक्त प्रयास से बच्चों के लिए राखी बनाओ- थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और रंग बिरंगी, आकर्षक, कलात्मक व डिजाइनदार राखियां बनाकर सबका मन मोह लिया. राखी बनाओ- थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमश: रोहित, लक्ष्मी, रवि और आशुतोष ने प्राप्त किया.

मौके पर बच्चों को राखी त्योहार मनाने के पीछे के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक परिपेक्ष्य, सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. बच्चों ने स्वयं निर्मित राखियों को वन महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में लगाये गए पेड़-पौधों और वृक्षों पर बांधकर उनकी रक्षा का शपथ लिया. संचालन व संयोजन विद्यालय अध्यापक खुशबू सिह ने किया जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया. मौके पर बाल संसद और मीना मंच के सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष, अभिभावक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इश्तियाक अहमद अंसारी, बबीता देवी, अमित राज, शांति कुमारी, रवि रंजन अश्विनी, बाल संसद के प्रधानमंत्री रोहित और मीना मंत्री चांदनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका शांति कुमारी ने किया.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags