बिहार न्यूज़ डेस्क सुल्तानगंज थाना इलाके के रानी घाट में की सुबह शंकर वर्मा की हत्या मामले में पुलिस टीम शूटरों की तलाश में राजधानी समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्व में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है.
अब तक हुई पुलिसिया तफ्तीश में यह पता चला है कि अपराधियों के लिये उसी इलाके का रहने वाला एक व्यक्ति लाइनर का काम कर रहा था. अपराधियों को पता था कि की सुबह मंदिर में बैठक होने वाली है और उसमें हिस्सा लेने शंकर सुबह के वक्त ही निकलेगा. लिहाजा जैसे ही शंकर घर से निकल बाइक पर बैठा, पहले से उस पर नजर रख रहे लाइनर ने शूटरों को खबर दे दी. इसके बाद अपराधी वहां आ धमके और शंकर पर कट्टे व पिस्टल से गोलियों की बौछार कर दी. सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आठ आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज की गई है.
मेन रोड से भागे अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घग्घा घाट होते हुये मुख्य सड़क अशोक राजपथ की ओर से भाग निकले. काफी देर से अपराधी रानी घाट के पास खड़े होकर लाइनर के ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे थे.
जहानाबाद से पटना आ रहे व्यक्ति के उड़ाए 50 हजार
ऑटो गिरोह के बदमाशों ने जहानाबाद से पटना आए व्यक्ति की जेब में रखे 50 हजार रुपये गायब कर दिए. पीड़ित अस्पताल में भर्ती पोते को देखने पटना आए थे. पटना जंक्शन से ऑटो में बिठा अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में कोतवाली थाना में 15 को मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जहानाबाद के साहो बिगहा निवासी पन्नालाल साहू के पोते का पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे अपने पोते के देखने 15 को ट्रेन से पटना जंक्शन आए थे. पटना जंक्शन से वह सुबह करीब सवा दस बजे पाटलिपुत्र जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए थे. ऑटो में पीछे की सीट पर पहले से दो यात्री बैठे थे. रास्ते में बातों में फंसाकर ऑटो चालक उन्हें पाटलिपुत्र ना ले जाकर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप ले गया और ऑटो से उतार दिया.
चालक ने किराया नहीं लिया और कहा कि दूसरी तरफ से पाटलिपुत्रा कॉलोनी का ऑटो मिल जाएगा. बाद में ऑटो चालक दोनों सवार के साथ तेजी से फरार हो गया. उतरने पर जब पीड़ित ने अपनी जेब टटोली तो उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब मिले. बाद में पन्नालाल ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की.
पटना न्यूज़ डेस्क