Samachar Nama
×

Patna  पहुंच पथ पर बिजली व्यवस्था हुई दुरुस्त

Chapra में दो घंटे बिजली कटौती: प्रभुनाथ पावर सब स्टेशन में गुल रहेगी बिजली, मेगा ट्रांसफार्मर की होगी मरम्मत
 

बिहार न्यूज़ डेस्क कलेक्ट्रेट के सभागार में आयुक्त सारण प्रमंडल सर्वानन एम ने अहंता तिथि 1 जनवरी 24 के आधार पर निर्वाचक सूचीके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 24 की तैयारी के निमित  बैठक की.
इस दौरान रघुनाथपुर विधायक व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षत कार्यक्रम को लेकर चर्चा-परिचर्चा भी की. वहीं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 की तैयारी की समीक्षा की. इसी क्रम में 3 महिला व दो पुरुष नए निर्वाचकों को आयुकत ने ईपिक उपलग्ध कराया. इसके साथ ही सतत् अद्यतीकरण के तहत निर्वाचक सूची कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 दरौंदा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव, 109 दरौंदा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ हसनपुरा व

दरौंदा, 107 दरौली (सुरक्षित) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ आंदर, 105 मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी,107 दरौली,109 दरौदा व 110 बड़हरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 03 महिला एवं 02 पुरुष नये निर्वाचक को ईपिक उपलब्ध कराया गया. मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव व सत्यदेव राम, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद समेत जिलावहीं समीक्षा बैठक से पूर्व निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त सर्वानन एम सारण प्रमंडल, छपरा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के जीर्णोद्वार कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा व पीजीआरओ अभिषेक चंदन, डीपीआरओ उपेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे. इसी क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत पीडब्लडी के 23 निर्वाचक को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक हिमांशु पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags