Samachar Nama
×

Patna  औसत से डेढ़ गुना अधिक मिली उपज

Kota सांगोद में आलीशान कृषि उपज मंडी, पर पसरा है सन्नाटा

बिहार न्यूज़ डेस्क जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत हरनौत प्रखंड के पोरई गांव के किसान पिंटू कुमार के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग की गयी. एचडी 2967 वैरायटी का बीज लगाया गया था.

10 वाय पांच स्क्वायर मीटर में की गयी क्रॉप कटिंग में 31.9 किलो उपज प्राप्त हुई. इस प्रकार कुल औसत उत्पादन 63.80 क्विंटल प्रति हेक्टयर प्राप्त हुआ. जबकि, जिले में सामान्य विधि से गेहूं की खेती करने पर औसत उत्पादन 42-46 क्विंटल प्रति हेक्टयर मिलता है. जलवायु अनुकूल खेती में औसत उपज से डेढ़ गुना अधिक मिलने पर उत्साहित किसान ने कृषि विभाग और हरनौत कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है. साथ ही अपने खेत में आगे सभी प्रकार की फसलों को शून्य विधि से खेती करने की बात कही है. मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार, हरनौत कृषि विज्ञान केन्द्र के डा उमेश नारायण उमेश, तकनीकी सहायक संजीव कुमार, किसान सलाहकार एवं गांव के कई किसान मौजूद रहे.

 

नगरनौसा हाई स्कूल में दीक्षांत समारोह

स्थानीय हाई स्कूल में  दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि मेहनत से ही छात्र सफलता के शिखर को छू सकते हैं. इसलिए छात्र जीवन से ही मेहनत जरूरी है. समारोह के बाद छात्रों के बीच रिपोर्ट कार्ड बांटा गया. छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

बिन्द में श्राद्धकर्म में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

मुकुल नाथ सिन्हा के दिवंगत पिता के श्राद्धकर्म में  निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने दिवंगत की आत्मा के लिए प्रार्थना की. साथ ही मुकुल नाथ को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

मौके पर बीडीओ प्रीतम आनंद, सीओ रामायण कुमार, मुखिया उमेश राउत, पंचायत समिति सदस्य रासबिहारी कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जदयू महासचिव चंद्रचूड़ दिवाकर उर्फ बुलेट महतो, व अन्य ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story