Samachar Nama
×

Patna  छात्रा को अगवा कर ले जा रहे थे बेचने, धराये

Madhubani चौकीदार को गोली मारने में चार धराये

बिहार न्यूज़ डेस्क  महिला और युवक ने नशीला पदार्थ सूंघाकर  वर्ष की छात्रा का अपहरण कर लिया. दोनों उसे राजेंद्रनगर स्टेशन पहुंचे और ट्रेन से पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन समय रहते ही पुलिस ने छात्रा को बरामद कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. वाक्या  की सुबह कदमकुआं थाना इलाके के उपाध्याय लेन में हुआ.

गिरफ्तार हुई महिला का नाम प्रतिमा है. वह मूल रूप से बख्तियारपुर की रहने वाली है. जबकि एक अन्य आरोपित कन्हैया दरभंगा का रहने वाला है. प्रतिमा पूर्व में भी अपहरण के मामले में जेल जा चुकी है. कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि किशोरी कोचिंग जाने के लिये घर से निकली थी. तभी महिला ने उसके मुंह को हाथ से ढक दिया. इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई. फिर दोनों आरोपित उसे लेकर पटना जंक्शन गये. वहां से ट्रेन से छात्रा को राजेंद्रनगर टर्मिनल के समीप लाया गया. दोनों आरोपित उसे लेकर प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास बैठे थे. इसी बीच छात्रा को होश आया तो उसने किसी तरह अन्य यात्री का मोबाइल लेकर अपने घरवालों को खबर दी. इसके बाद छात्रा के परिजन कदमकुआं थाने पहुंचे. रेल पुलिस की मदद से उसे बरामद कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनों छात्रा को पश्चिम बंगाल ले जाकर उसे बेचने की तैयारी में थे. पुलिस ने  की सुबह दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.

 

मोबाइल चोरी कर खाते से एक लाख रुपये उड़ाये

पटना जंक्शन पर टिकट कटाने गए एक यात्री के मोबाइल को चोरी कर बदमाशों ने खाते से एक लाख पांच हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित को इसकी जानकारी दो दिनों के बाद हुई. इस बाबत पीड़ित ने रेल साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत कहरियां गांव निवासी अजय कुमार पांडेय पटना जंक्शन पर ट्रेन का टिकट कटवाने गये थे. उसी समय बदमाशों ने उनका मोबाइल चुरा लिया. मोबाइल चोरी होने के बाद पीड़ित ने अपने सिम को ब्लॉक करवा दिया. दो दिनों के बाद अजय ने नया सिम लेकर दूसरा मोबाइल चालू किया. पीड़ित ने फोन पे को खोलकर देखा तो पता चला कि एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल के फोन पे से रोहित कुमार के खाते में 39 हजार और अंकित वर्मा के अकाउंट में 61 हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. पुलिस उन बैंक खातों का पता लगा रही है, जिसमें रुपये को ट्रांसफर किया गया था.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story