Samachar Nama
×

Patna  सरमेरा-इसुआ सड़क किनारे नहीं बना नाला

Durg  बिजली पोल, मंदिर व हैंडपंप ने रोकी थी फोरलेन सड़क निर्माण की रफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड मुख्यालय सरमेरा के पूर्वी भाग को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क चेरो, ससौर और इसुआ पंचायत मुख्यालय के साथ ही यहां के गांवों व टोलों को जोड़ने वाली सात किलोमीटर लंबी सरमेरा इसुआ भाया चेरो सड़क का पक्कीकरण का काम पूरा हो चुका है. इससे तीन पंचायतों के 32 हजार से अधिक आबादी को सीधा लाभ मिलने लगा है. लेकिन, सरमेरा थाना के पास से पूरब की तरफ जानेवाली इस सड़क के दोनों किनारे में नाला नहीं बना है. इस कारण बारिश होने पर गंदा पानी सड़कों पर ही जमा रहता है. इससे बाजार आने वालों को परेशानी होती है. नाला नहीं होने के कारण स्थिति नरकीय बन जाती है.

जदयू कार्यकर्ता सह इसुआ पंचायत की मुखिया मणी देवी, जदयू नेता संजीव कुमार उर्फ पप्पु सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता, चेरों गांव के डबलू बाबू, विजय कुमार सिंह, मुकेश चौधरी, नाजुक सिंह व अन्य ने डीएम शशांक शुभंकर से सरमेरा इसुआ पथ में बाजार में सड़क के किनारे बड़ा नाला बनवाने की गुहार लगायी है. ताकि, आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही बाजार में जलजमाव से निजात मिले.

 

बाइक दुर्घटना में महिला सहित दो लोग जख्मी

 निवासी सरीता देवी और रंजीत कुमार जख्मी हो गये. घायल महिला अपने पति के साथ मायके राखी बांधने जा रही थीं. सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गयी.

बिच्छू के डंक से युवक की तबीयत बिगड़ी की छठियारा पंचायत के महेशपुर गांव निवासी कारु राम को बिच्छू ने काट लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक खेत में काम करने जा रहा था कि बिच्छू ने उसे काट लिया.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags