Samachar Nama
×

Patna  50 हजार का इनामी लुटेरा प्रिंस पिस्टल के साथ धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क  पेट्रोल पंप समेत कई लूटकांड को अंजाम दे चुका 50 हजार रुपये का इनामी शातिर प्रिंस कुमार को पुलिस ने  बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया. उसे सरैया थाना इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लोडेड पिस्टल जब्त की गई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नई एफआईआर दर्ज की गई है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जेल से छूटने के बाद प्रिंस गिरोह के अपराधियों के साथ मिलकर फिर से घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पूछताछ में उसने हाल में लूट व छिनतई की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. सरैया पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान  स्कूल के पास वह पुलिस को देखकर बाइक से भागने की कोशिश करने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गई तो कमर में लोडेड पिस्टल मिला. बाइक भी चोरी की प्रतीत हो रही है. बताया कि बीते साल 13  को सरैया के बहिलवारा रूप गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर अपराधियों ने 3.34 लाख लूट लिये थे. इसको प्रिंस के गैंग ने अंजाम दिया था. उसके जमानतदारों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

बेटा-बहू की पिटाई से महिला की मौत

चकिया के पूरन छपरा गांव में  को जमीनी विवाद में बेटा व बहू ने 60 वर्षीय तौबिला खातून को मारपीट कर घायल कर दिया था. घायल हालत में महिला को मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां  उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतका की छोटी बहू शाज्दा रूहानी ने मेडिकल ओपी पुलिस से बयान दर्ज कराया है. उसने जेठ व जेठानी समेत चार को नामजद किया है. मेडिकल ओपी प्रभारी ने बताया कि बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी गई है.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story