Samachar Nama
×

Patna  पंकज एसके पुरी और नीरज कंकड़बाग के थानेदार बने

Patna  में पहली बार सात महिला थानेदार, नये दारोगा को भी मौका, पर्व-त्योहार में विधि व्यवस्था संभालना नए थानेदारों के लिए होगी चुनौती
 

बिहार न्यूज़ डेस्क राजधानी में  आधा दर्जन थानेदारों की तैनाती की गई. डीआईजी सह एसएसपी ने नये थानेदारों की लिस्ट जारी कर दी. पंकज कुमार को एसके पुरी, अभय को पत्रकारनगर, नीरज ठाकुर को कंकड़बाग, देवानंद शर्मा को बख्तियारपुर, मिथिलेश को दीदारगंज, पुर्णनेंदु को बहादुरपुर, सुनील को खगौल, राजेश को पालीगंज, हरि नारायण सिंह को जक्कनपुर और रूपक अंबुत्र को फतुहा थाने की कमान सौंपी गई है.चंद्रिका प्रसाद को अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम जबकि आशुतोष झा की तैनाती अंचल पुलिस निरीक्षक दानापुर के रूप में की गई है.
जलजमाव से मिलेगी राहत नाला व बोरिंग का शुभारंभ


नवनिर्मित भूगर्भ नाले से शहर के चार वार्डों में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. वार्ड-39 में स्थित 50 वर्ष पुराना नाले की जगह नया नाला का निर्माण हुआ है. नया नाला बनने से वार्ड संख्या 37, 38, 39 और 42 के लोगों को लाभ मिलेगा. वार्ड के पार्षद राहुल यादव ने बताया कि यह नाला 1800 फीट लंबा है.  खेतान मार्केट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर सीता साहू और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने नवनिर्मित नाला और उच्च क्षमता के बोरिंग का उद्घाटन किया.

पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story