Samachar Nama
×

Patna  शराब पीने के विवाद में मारी थी गोली, गिरफ्तार

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

बिहार न्यूज़ डेस्क  दुल्हिन बाजार थाना इलाके के डुमरी में  गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित की बाइक, मोबाइल और झाड़ी में फेंका हुआ कट्टा बरामद कर लिया.

 नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि डुमरी निवासी कलेन्द्र बिंद और निखिल यादव उर्फ संढ़वा दोनों एकसाथ शराब पी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. निखिल ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया. गोली कलेन्द्र के पेट में लग गई. सूचना मिलते ही दुल्हिन बाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची.

जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपित अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था. इस मामले में कलेंद्र बिन्द की पत्नी राजपति देवी के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने टीम ने छापेमारी कर पांच घंटे के अंदर ही निखिल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

 

दो नक्सलियों के खिलाफ भोक्ता हत्याकांड में आरोपपत्र दायर

एनआईए ने भाकपा माओवादी के दो शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ पटना की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. इसमें गया जिले के अनिल यादव उर्फ अंकुश और औरंगाबाद जिले के प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा उर्फ बीबी जी को आरोपित किया गया है.

इन दोनों पर वर्ष 2018 में नरेश सिंह भोक्ता के अपहरण और हत्या का आरोप है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) इस मामले की जांच जून, 2022 से कर रहा है. पूर्व में भी कुछ आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये जा चुके थे.  जांच एजेंसी ने चौथा पूरक आरोप पत्र दायर किया. मामले में आरोपपत्र दायर करने वाले कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. गौर हो कि अनिल यादव और प्रमोद मिश्रा को एनआईए ने इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags