Samachar Nama
×

Patna  बेटे का दोस्त बता कारोबारी की बाइक पर बैठ लूटी चेन

Kanpur  नजीराबाद में लग्जरी कार सवार ने महिला की चेन लूटी, कार चला भागता लुटेरा सीसीटीवी फुटेज में कैद, एफआईआर दर्ज
 

बिहार न्यूज़ डेस्क राजीव नगर में अजीबोगरीब तरीके से चेन लूट की घटना सामने आई है. अपराधी ने बेटे का दोस्त बता बाइक से जा रहे खाजा दुकानदार को उनकी बाइक से छोड़ने का आग्रह किया. सुनसान स्थान पर ले जाकर पीड़ित की सोने की चेन लूट ली. राजीव नगर रोड संख्या 23एच के पास घटना हुई.

वारदात कर अपराधी दोस्त को बुला उसकी बाइक से फरार होने में सफल हो गया. पीड़ित राजू माथुर ने घटना की शिकायत राजीव नगर थाने में की. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की. थानेदार रमण कुमार ने बताया कि चेन लूटने वाले बदमाश करण कुमार को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है. वह दीघा पोस्ट आफिस गली का रहने वाला है. उसके पास से बाइक भी बरामद कर ली गई है. राजीव नगर के घुड़दौड़ रोड निवासी राजू माथुर का पाटलिपुत्र गोलंबर को समीप खाजे की दुकान है. बीते 11  की शाम वे खाजा दुकान से बाइक से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वे राजीव नगर रोड-23 के कोने पर पहुंचे एक लड़के ने उनके बेटे गोलू का नाम लेकर उनसे कहा कि बाइक की चाबी दें, वह उन्हें घर तक छोड़ देगा. इसी दौरान दुकानदार की सोने की चेन झपट दोस्त की बाइक पर बैठकर तेजी से फरार हो गया. बदमाश बाइक की चाबी भी साथ लेकर चला गया. उधर अपराधियों का पीछा करने में पीड़ित घायल हो गए. इलाज के बाद 12  को उन्होंने वारदात की शिकायत पुलिस में की थी.

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर महिला का पर्स उड़ाया
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बदमाशों ने एक महिला यात्री की पर्स चुरा ली. इसको लेकर महिला के पति के आवेदन पर रेल थाना में केस दर्ज किया गया है. रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल, रोहतास जिले के काराकाट थाना अंतर्गत एकमा बाजार निवासी अमरीश कुमार अपने परिवार के साथ  की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने रेल पुलिस को बताया कि ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी. उसी दौरान किसी ने उनके पत्नी की पर्स चोरी कर ली.
पर्स में पत्नी ममता कुमारी का मंगलसूत्र, सोने का झुमका, मोबाइल, रुपये और कई आवश्यक कागजात थे. पीड़ित ने पर्स काफी देर तक खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने रेल पीपी राजेंद्र नगर में आवेदन दिया.


पटना  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags